क्या आप ब्लॉगिंग करते हैं, लेकिन आपकी वेबसाइट पर ट्रैफिक जीरो है? आजके इस आर्टिकल में, में आपको 5 Secret Method 2025 के बारे में बताऊंगा जिनसे आप Blogging से हर महीने 1000$ कमा सकते है ! और वही पुराने गिसे पिटे तरिके नहीं, इसे तरिके जिनको आप जानो तो रियल में पैसा कमा पाओ ! तो चलिए यह 20 मिन्ट्स आपकी नई शुरुवात के लिए जो आपको सही तरिके से ब्लॉग्गिंग करना सिखाएगी !
आज के समय से ब्लॉग्गिंग से पैसा कमाना उतना ही आसान है जितना की 2015 में था, अब आपको यह सुन कर हैरान नहीं होना है ! 100 ब्लॉगर मेसे सिर्फ 2 ब्लॉगर ही पैसा कमा पाते है बाकि सब सिर्फ काम करते है ! क्युकी वह सही रास्ते को फॉलो नहीं करते जिससे उन्हें अपना स्थान तो नहीं मिलता लकिन भटक जरूर जाते है ! में आपको गारन्टी देता हूँ की इस ब्लॉग को पड़ने के बाद आप पैसा कमाना शुरू कर देंगे ? तो आप मानेगे हां या ना, तो चलिए इसे पहले समझते है !
Blogging क्या है और इसे सही तरीके से कैसे करे ?
ऑनलाइन टेक्स्ट के फॉर्मेट में जानकारी शेयर करने वाले को ब्लॉगर कहते है और वह जो काम कर रहा है उसे ब्लॉग्गिंग कहते है !
सबसे पहले में आपसे कुछ कड़वे सवाल पूछने वाला हूँ – आपने इतने सालो में क्या किया ? आपके पास कितना ट्रैफिक है जो आपने कलेक्ट किया ? आप आज भी नया डोमेन लेकर 5 ब्लॉग लिख कर इस भरोसे पर बैठे है की आपको ट्रैफिक आएगा ? एडसेंस अप्रूवल करने में लगे है रोज वीडियो देख रहे है की कोई शार्ट कट मेथड मिल जाये ? किसी की यूट्यूब पर इनकम देख कर मोटीवेट हो जाते है और फिर जब रिजल्ट नहीं मिलता है तब निराश होकर बैठ जाते है ? अगर यही सब आप कर रहे है तो आप 2035 में भी यही रोना रोयेंगे की ब्लॉग्गिंग डेड है अब इसमें जाना सही नहीं है !
गूगल आपकी वेबसाइट को क्यों रेंक करे ?
यह सवाल ऐसा हो जो यदि आप अपने दिमाग में खुद से पूछ ले, तो जो रास्ता आप भटक चुके थे, अब भटकेंगे नहीं ! आज के समय में भी आप ब्लॉग्गिंग करके घर बैठे स्मार्ट तरिके से 1000$ महीने का कमा सकते है बस आपको अपने काम करने का तरीका बदलना है जिससे आपको कम समय में रिजल्ट मिले, और आपका ब्लॉग आपको पैसा कमा कर दे ? अगर आप भी चाहते है की आप ब्लॉग्गिंग से पैसा कमाए सही रास्ते को फॉलो करके तो बस इन 5 तरीको को फॉलो करले में आपको गारन्टी देता हु आपको 100 ब्लॉग्गिंग में सक्सेस मिलेगी !
5 Secret Method Blogging 2025
जब आप इन मेथड को ध्यान में रखकर काम करोगे तो आपके काम करने का पूरा तरीका बदल जायेगा ! कामियाबी तो मिलेगी ही आप अपनी इनकम से 3 गुना ज्यादा पैसा कमाओगे और यह हवा -हवाई बाते नहीं जब आप इसको पड़ोगे तो कूद समज जाओगे की आप की स्टेज पर थे !

Blogging Method 1 -सही निश को टारगेट करे ?
निश किसे कहते है ? जब आप वेबसाइट बनाते है तो आपको पहले यह तय करना होता है की आप किस टॉपिक पर ब्लॉग लिखेंगे, जैसे मेने यह सोचा की में योजना पर ब्लॉग लिखुगा तो मेरा निश यही हुवा, अब मुझे अपने ब्लॉग पर लोन के ब्लॉग नहीं लिखना है, इसी निश में लोगो की समस्या को जानना है नए अपडेट से अलर्ट रहना है और कंटिन्यू काम करना है !

सही निश चुनने का तरीका – सबसे पहले अपने माइंड में एक यूनिक आईडिया लाओ, उसे गूगल पर डीप एनेलिसिस करो, कॉम्पिटिशन देखो, और खुद से यह सवाल पूछो की क्या आप रोजाना इस पर एक नया लेख लिख पाएंगे, आप ऐसा निश पकड़ो जिसमे कम से कम 20% जानकारी तो आपको उससे रेलेटेड हो ही ! ताकि काम करने में आसानी हो !
Blogging Method 2 -50 कीवर्ड जो आपके निश की जड़ हो ?
सबसे पहला काम 50 ऐसे कीवर्ड निकालो जो आपके निश की जड़ की तरह हो, जैसे उदहारण मेने योजना के निश को तो चुन लिया लेकिन अब समय आता है की मुझे इस्पे ब्लॉग पोस्ट लिखना है तो यहां में कंफ्यूज हो जाता है आपको ऐसा नहीं करना है ! हर निश में Evergreen Keywords होते है बस आपको उन्हें ढूंढ़ना है चाहे उनका वॉल्यूम 100 ही क्यूना हो, आपको अपनी लिस्ट में शामिल करना है !

जब आप 3-4 दिन में यह काम करलेते हो, फिर आपको 1 महीने का टारगेट लेना है और उनपे खुद से अच्छी रिसर्च करके कंटेंट लिखना है – इस बिच अपना माइंड किसी और चीज़ में डाइवड न करे, ना ज्यादा ब्लॉग्गिंग के वीडियो देखे, पहले अपना पहला टारगेट पूरा करे उसके बाद दूसरा काम पकड़े ! सिर्फ 10 पोस्ट लिख कर बैठना नहीं है आपको 50 ब्लॉग पोस्ट मिनिमम लिखना ही है !
Blogging Method 3 -शुरुवात नए डोमेन से नहीं अच्छे डोमेन से करे ?
आज समस्या सिर्फ ट्रैफिक की नहीं नहीं है बल्कि समस्या उससे पहले INDEXING की भी है ! आपका आर्टिकल जब तक गूगल में इंडेक्स नहीं होगा उससे पहले तो ट्रैफिक नहीं आ सकता, इसका सलूशन भी है जहा आप फ्रेश डोमेन की कीमत पर एक अच्छे बैकलिंक वाला डोमेन फाइंड कर सकते है ! जिससे आपको लाखो रु खर्च करने की जरूरत नहीं बलकि नए डोमेन की कीमत में आपको ऐसे डोमेन मिल जायेगे !

यह मेरी एक साइट है जिसको में टेस्टिंग के लिए इस्तेमाल करता हूँ यह आप देखेंगे की लास्ट 24 घंटो में मेरे 2 पोस्ट गूगल में इंडेक्स है यानि जब में कोई आर्टिकल लिखता हूँ तो 1 घंटे के अंदर इंडेक्स हो जाता है और ऐसा होने पर आपको तुरंत इम्प्रैशन आना शुरू हो जायेगे जब आप काम करोगे तो आपको रिजल्ट दिखेंगे – इसका क्या कारण है क्युकी यह डोमेन पुराना है और इसपर अच्छे Qulity Backlink है जिससे मुझे रिजल्ट मिलने में आसानी होती है ! ऐसा डोमेन आप भी निकाल सकते है बस इस जानकारी को पूरा पड़े !
Blogging Method 4 -50-50 खेले – एक प्लेट फॉर्म पर न रहे !
आज के समय या आजके बाद वाले समय में आपको ब्लॉग्गिंग से पैसा कमाना है तो आपको स्मार्ट वर्क करना होगा, उन पुराने गीसे पिटे तरीको से आप ब्लॉग्गिंग से पैसा नहीं कमा सकते है ! सबसे पहले अगर आप ब्लॉग्गिंग कर रहे है तो रोजाना 2 घंटे का समय देना होगा, जिसमे से 1 घंटा आर्टिकल लिखने में और एक घंटा सोशल एक्टिविटी में ताकि आप ऑडियंस बिल्ड कर सको और रियल ब्लॉग्गिंग वही है जहा आपके पास ऑडियंस है !

फेसबुक पर पेज बनाओ अपने ब्लॉग से रेलेटेड और हाफ पोस्ट डालकर लिंक डाल दो – जो पोस्ट लिखा है उसको कॉपी करो और AI की मदद से रील बनालो जिसको फेसबुक पेज में रील और इंस्टाग्राम में रील पर डालो ! Whatsaap पर पहले ग्रुप बनाओ 1 -2 और उसको अपने पोस्ट में ज्वाइन ग्रुप का एलिमेंट डाल कर ऐड करदो- जब आपकी वेबसाइट पर ज्यादा ट्रैफिक आये और आपके ग्रुप फुल हो जाये तब आप एक चैनल बनादो और जहा ग्रुप लिंक डाला था उसको इस चैनल के लिंक से अपडेट करदो – Youtube पर भी वह रील डाल सकते हो जो आपने फेसबुक पर डाली थी ! एक बार काम करो लेकिन ज्यादा प्लेटफॉर्म पर शेयर करो ! इन से आप एअर्निंग भी कर सकते हो लेकिन अभी में उस टॉपिक पर नहीं जाना चाहता हूँ !
ऐसा करने से आपकी वेबसाइट पर क्या होगा ?- जब आप यह काम 1 महीने तक करोगे और आपके पास ज्यादा नहीं 1000 फोल्लोवर ही होंगे और वह फेसबुक या व्हाट्सअप से आपकी वेबसाइट पर आएंगे तो आपकी वेबसाइट की रैंकिंग इम्प्रूव होगी और आपको 1 चीज़ पर डिपेंड भी नहीं होना पड़ेगा !
यह सवाल ऐसा हो जो यदि आप अपने दिमाग में खुद से पूछ ले, तो जो रास्ता आप भटक चुके थे, अब भटकेंगे नहीं ! आज के समय में भी आप ब्लॉग्गिंग करके घर बैठे स्मार्ट तरिके से 1000$ महीने का कमा सकते है बस आपको अपने काम करने का तरीका बदलना है जिससे आपको कम समय में रिजल्ट मिले, और आपका ब्लॉग आपको पैसा कमा कर दे ? अगर आप भी चाहते है की आप ब्लॉग्गिंग से पैसा कमाए सही रास्ते को फॉलो करके तो बस इन 5 तरीको को फॉलो करले में आपको गारन्टी देता हु आपको 100 ब्लॉग्गिंग में सक्सेस मिलेगी !
Blogging Method 5 – वेबसाइट की स्पीड को ध्यान रखे ?
नए लोग ब्लॉग्गिंग तो करते है लेकिन आधा समय वेबसाइट को डिज़ाइन करने में ही लगा देते है ! में आपको बोलता हु की डिज़ाइन आपकी वेबसाइट का केसा भी हो लेकिन इस बात को ध्यान में रखना की उससे आपकी वेबसाइट का पर्फोर्मस वीक न हो, ऐसा न हो की आपने डिज़ाइन तो बहुत प्रोफेशनल लेवल कर दिया लेकिन उससे आपकी वेबसाइट का स्पीड कम हो होगया ! अगर आप नार्मल थीम पर फूटर हेडर डिज़ाइन करदोगे और उसे नार्मल रखोगे तो आपकी स्पीड अछि रहेगी !
अगर में बात करू थीम की तो ASTRA यह GENREATE PRESS एक नार्मल वेबसाइट के लिए काफी अच्छी थीम है यहाँ आपको अच्छी स्पीड और परफोम्स देखने को मिल जाती है ! बाकि आपकी होस्टिंग भी सही होनी चाहिए ताकि आपके वेबसाइट को लोड होने में ज्यादा समय न लगे !
तो आजका यह आर्टिकल केसा लगा क्या नया सिखने को मिला ? इस उम्मीद के साथ इसका The End करते है की आपको यह जानकारी अच्छी लगी होगी ! 2025 या इसके बाद ब्लॉग्गिंग करना मुश्किल भी है और आसान भी इसलिए हमेशा 15 -20 मिन्ट्स अपनी निष् की वेबसाइट को observe करे, क्युकी जो जिस मार्किट में होता है उसको उसके लेटेस्ट अपडेट की जानकारी होना चाहिए ताकि वह खुदको अपडेट कर सके धन्यवाद !
Google Discover Complete Course
vs same day last week
vs previous 7 days
vs same period last year
3 thoughts on “5 Secret Method 2025: Blogging से हर महीने 1000$ कैसे कमाए ?”