आज के समय में नए ब्लॉगर को Google Adsense Approval लेने में काफी समस्या आ रही है, समस्या यह भी है कि गूगल कोई स्पेसिफिक समस्या नहीं बताता और हमारी वेबसाइट या ब्लॉग को रिजेक्ट कर देता है ! अगर मैं आपको 7 ऐसे स्टेप बताऊं जिसका उपयोग करके आप अपनी वेबसाइट को अप्रूवल करवा लें, और कोई समस्या भी ना हो- तो आपको सिर्फ 5 मिनट्स का समय देना है और इस आर्टिकल को पूरा पढ़ना है !
मैंने इंटरनेट पर Google AdSense Approval के बारे में देखा तो ऐसी कोई स्पष्ट जानकारी नहीं मिली जिससे 100% हमें अप्रूवल मिले – मैं ऐसा इसलिए बोल रहा हूं क्योंकि मैं पिछले 5 सालों से एडसेंस अप्रूवल की सर्विस दे रहा हूं और मुझे A से Z जानकारी पता है कि कैसे आपकी वेबसाइट को अप्रूवल मिलता है वह समय गया जब आप कुछ स्टेप को फॉलो करके एडसेंस का अप्रूवल ले लेते थे आज के समय में आपको हर पहलू को जानना और उसपर काम करना जरूरी है !
इस आर्टिकल में हम बात करेंगे कि आपको गूगल एडसेंस का अप्रूवल लेने में कितना समय लगेगा, पहले अगर आपको कोई ERROR आया है तो उसे कैसे फिक्स करना है ! साथ ही हम बात करेंगे कि आप अपनी वेबसाइट को कैसे चेक करेंगे, अपील फॉर्म कैसे भरना है ? और सबसे बड़ी बात कि एडसेंस की प्रोफाइल को अप्रूव कैसे करना है यह सभी जानना आपके लिए जरूरी है क्योंकि यह गूगल एडसेंस अप्रूवल का हिस्सा है !
Google AdSense क्या है ?
गूगल बहुत बड़ी कंपनी है इसके अनेक प्रोडक्ट हैं उन्हीं में से एक है Google AdSense, जिसका इस्तेमाल प्रकाशक अपने कंटेंट को MONETIZE करके पैसा कमाने के लिए करते हैं ! खास तौर पर इसका उपयोग यूट्यूब और वेबसाइट पर किया जाता है ! यह प्लेटफॉर्म अपने एक प्रोडक्ट से विज्ञापन लेता है और प्रकाशक के प्लेटफॉर्म पर उसे दिखाता है और जितना भी पैसा इसे उस एड दिखाने के लिए दिया जाता है उसमें से 68% यह हमें यानि प्रकाशक को देता है और 32% खुद के पास रखता है ! यानि अगर 1000रु किसी ने ADS दिखाने का दिया तो 680रु यह हमें देगा और 320 रु यह खुद के पास रखेगा !
यह पैसा कब और कैसे देता है – इसका पेआउट सिस्टम है हर महीने की 21 तारीख को – जब आपके एडसेंस खाते में 100 $ हो जाते हैं तो यह महीने की 21 तारीख को आपको भुगतान कर देता है और अगर उससे कम होते हैं तो 100$ पूरा हो जाने पर, लेकिन थोड़ा फंडामेंटल समझना कि यदि आपने 1 जनवरी को इनकम करना शुरू किया और 31 जनवरी तक आपके 100 डॉलर हो गए तो वह फरवरी की 1-2 तारीख को बैलेंस में ऐड होंगे, और 21 फरवरी को भुगतान होगा जो 1-7 दिन के अंदर आपके खाते में क्रेडिट होगा !
7 Google AdSense Approval Tips In Hindi
इस आर्टिकल में हम 7 ऐसे तरीके के बारे में जानेंगे जिनसे आप अपनी वेबसाइट पर आसानी से अप्रूवल ले सकते हैं जिसमें से 5 तरीकों से आपको अप्रूवल मिलने में आसानी होगी और 2 तरीकों से आपको आए हुए issue का समाधान, तो अगर आप इन 7 स्टेप को समझ गए और फॉलो करके काम किया तो 100% आपको अप्रूवल मिलेगा ! तो चलिए जानते हैं कौनसे हैं यह स्टेप ?
Website Structure सही रखे ?

वेबसाइट बनाते समय ध्यान रखें कि कोई भी टेस्टिंग या किसी भी तरह का काम करें तो उसे ऐसी वेबसाइट पर करें जो आपके काम की ना हो – क्योंकि कई बार ऐसी फाइल टेस्टिंग के दौरान हमारी वेबसाइट में रह जाती है जिनका समाधान हमसे नहीं होता और हम अपनी पूरी वेबसाइट को कचरा बना देते हैं !
जब वेबसाइट को डिज़ाइन करें तो यह ध्यान दें कि आपकी वेबसाइट मोबाइल टेबलेट और लैपटॉप पर सही खुल रही है, क्योंकि कई बार हम वेबसाइट डिज़ाइन करते हैं लैपटॉप और कंप्यूटर का इस्तेमाल करते हुए लेकिन मोबाइल में वो रेस्पॉन्सिव नहीं दिखती जिसकी वजह से हमारी साइट में इश्यू आता है, तो एक बार तीनों में वेबसाइट को व्यू करके जरूर देखें !
सबसे पहले आपने जो निच चुना है उसमें उसके हिसाब से तीन से चार कैटेगरीज बना लें और हर कैटेगरीज में कम से कम 10 पोस्ट हों ! उसके बाद उसे हैडर मेनू में ऐड कर दें, फिर आपकी वेबसाइट के Pages बनाएं जैसे About us, Contact Us, Privacy Policy और Terms and Condition और इनको फुटर में ऐड कर दें ! वेबसाइट मोबाइल और लैपटॉप दोनों पर अच्छे से नेविगेट होनी चाहिए – इसके लिए सर्च का बटन ऐड करें और recent या लेटेस्ट पोस्ट भी साइडबार में ऐड करें !
कुछ चीज़ें आप खुद से बनाएं जैसे About और Contact पेज इसमें आप अपनी पर्सनल जानकारी भरें जैसे – आपका नाम, आपका पता, और आप कब से ब्लॉगिंग कर रहे हैं और किसी को आपसे कॉन्टेक्ट करना है तो वह कैसे करे इनको आपको जेनरेट नहीं करना है !
यह भी पड़े –Google Discover Complete Course in Hindi
Note: इन बातों का ध्यान रखना है जिससे आपको वेबसाइट के Structure के हिसाब से कोई समस्या ना आए, और आसानी से गूगल एडसेंस अप्रूवल मिल जाए !
Content कैसे लिखे ?

आज के समय में लोग AI का इस्तेमाल करके एक टूल बना देते हैं और उसपर भी उन्हें Google AdSense Approval मिल जाता है, लेकिन यह आपको कुछ चीज़ें समझना पड़ेंगी जिससे आपको और आसानी होगी अप्रूवल लेने में – जब आप एक ब्लॉग पर अप्रूवल लेते हैं तो आपको कंटेंट पर बहुत ज्यादा और क्वालिटी काम करना होता है और वहीं दूसरी ओर अगर आप कोई टूल या गेम बनाते हैं तो वहां आपको उसके आधार पर अप्रूवल दिया जाता है अब मैं इन दोनों को ही अलग अलग पॉइंट से समझाता हूं !
Blog के लिए कैसे काम करे ?
यदि आपने कोई वेबसाइट बनाई है चाहे वह न्यूज़ वेबसाइट हो, tech की वेबसाइट हो या अन्य जहां आप blog लिखते हैं वहां आपको काम करते समय यह ध्यान रखना है कि जो इसे पढ़ने वाला है उसका इंटेंट क्या है ? यदि आपने एक ब्लॉग पोस्ट लिखा कि how to get adsense approval तो जो भी जानकारी उससे रिलेटेड जरूरी है वह देकर उसे खत्म करें ऐसा न हो कि पोस्ट की जो जानकारी 3000 शब्द में आपने दी, और उसे 1000 शब्द में भी पूरा किया जा सकता था लेकिन आपने पोस्ट को बड़ा बनाया तो उसका कोई सेंस नहीं निकलता, यूजर की जितनी डिमांड – वैसा आपका कंटेंट होना चाहिए !
जब आप किसी स्पेसिफिक कैटेगरीज में उसके निच पर काम करते हैं तो उसका इंटेंट कितनी जानकारी से पूरा होता है यह आपको तय करना है – अगर आप न्यूज़ पर काम कर रहे हैं तो 300 से 700 शब्द में न्यूज़ को कवर किया जा सकता है ! अब अगर आपको फिर भी समझ में नहीं आता है तो अपना कीवर्ड गूगल पर डालें और सबसे कम Authority की साइट को पिक करें और उसकी लेंथ देख लें और उस हिसाब से काम करना शुरू कर दें !
क्वालिटी कंटेंट कैसे लिखें – ऊपर मैंने जो बताया उसको फॉलो करने के बाद आपको कंटेंट लिखना है, यूजर क्या पढ़ना और जानना चाहता है उसे पोस्ट में शामिल करें, हेडिंग और बोल्ड इटैलिक पॉइंट का इस्तेमाल करें, 3-4 इमेज बनाएं कंटेंट के हिसाब से, पर्मालिंक कैटेगरीज और टैग्स का यूज़ करें और शुरुआत के 2 पैराग्राफ में पूरे पोस्ट का निचोड़ दें जिससे वह पोस्ट पढ़ने के लिए रुका रहे, यह सभी seo के पॉइंट हैं लेकिन इसका इस्तेमाल सर्च में आने के लिए ही नहीं अप्रूवल लेने के लिए भी किया जाता है !
टूल या गेम लिए कैसे काम करे ?
जब आप कोई टूल बनाते हैं तो उसमें ज्यादा पेज नहीं होते हैं केवल 4-5 पेज में ही टूल का काम पूरा हो जाता है अब सवाल यह है कि इसमें हमें अप्रूवल कैसे लेना है तो मैं उदाहरण देता हूं कि जैसे हमने पेज बनाए वह तो बनाना ही है उसके अलावा भी कुछ पेज बनाना है जैसे मेरा एक टूल है AGE CALCULATOR अब मुझे उसका स्क्रिप्ट बनाना है जिससे उसपर उम्र का आंकलन निकाला जा सके और एक पोस्ट लिख देना है कि AGE CALCULATE कैसे करें और उसमें यह बता देना है कि इस टूल से आप कैसे अपनी AGE को कैलकुलेट कर सकते हैं !
अब समस्या यह है कि एक टूल हजारों लोग बना देंगे तो वह किस काम का – तो आप कोई भी टूल या गेम बनाएं तो उसमें आपको डीप रिसर्च करना पड़ेगी, और उसको यूजर फ्रेंडली बनाना पड़ेगा और साथ ही कुछ सोशल ट्रैफिक भी भेजना पड़ेगा तब जाकर आप किसी टूल या गेम वेबसाइट पर एडसेंस का अप्रूवल ले सकते हैं !
Regularities बनाए रखे ?
जिस तरह एक दिन दौड़ लगाकर जिम जाकर फिटनेस नहीं बनती, वैसे ही एक दिन काम करके एडसेंस का अप्प्रोवल नहीं मिलता इसमें भी आपको Regularities बनाये रखना है – जैसे मुझे एडसेंस का अप्प्रोवल लेना है 30 दिन के अंदर तो मुझे रोजाना 2 आर्टिकल डालना जरूरी है ताकि मुझे LOW VALUE कंटेंट का इशू न आये ! जब भी आप एडसेंस अप्लाई करे तो उसके बाद आपके पास 10 दिन का पर्याप्त शेडूल कंटेंट हो जो रोजाना पब्लिश होता रहे !

ऐसा करने से ना सिर्फ आपको अप्प्रोवल मिलेगा, बल्कि आपकी इंडेक्सिंग भी फ़ास्ट होगी और रैंकिंग भी ग्रो होगी ! अगर आप खुद से शेडूल नहीं करना चाहते तो आप वर्डप्रेस में Publish to Schedule प्लग्गिंग का भी यूज़ कर सकते है और उसे कुछ इस प्रकार सेट कर सकते है – जिससे आपको मैन्युअल डेट टाइम डालने की जरूरत नहीं पड़ेगी !
Content को मैन्युअल इंडेक्स करे ?

आज के समय में लोगों के पोस्ट इंडेक्स नहीं हो रहे हैं उसका कारण है कि बहुत ज्यादा मात्रा में कंटेंट अपलोड हो रहा है जिस वजह से सही टाइम पर पोस्ट क्रॉल भी नहीं होता है इसलिए कई बार हमारा पोस्ट गूगल में इंडेक्स ही नहीं पाता है ! सिर्फ यही कारण नहीं बल्कि एक कारण है कि कंटेंट में इनफॉर्मेशन नहीं होती, जब आपके पोस्ट में कोई वैल्यू ही नहीं होगी तो गूगल आपके पोस्ट को इंडेक्स क्यों करेगा, इसलिए ऊपर बताए गए तरीके को फॉलो करके काम करें !
अब बात आती है की ऐसा करने पर भी हमारा पोस्ट इंडेक्स नहीं होता है तो क्या करे ? तो इसके लिए कुछ स्टेप को फॉलो करके मैन्युअल इंडेक्स करे जिससे आपका पोस्ट आसानी से इंडेक्स हो जायेगा –
- अपनी वेबसाइट को Google Search Console में ऐड करें अगर वर्डप्रेस यूज़ करते हैं तो आप गूगल साइट किट प्लगइन का इस्तेमाल कर सकते हैं इससे आप अपनी वेबसाइट को आसानी से गूगल सर्च कंसोल में ऐड कर पाएंगे !
- सर्च कंसोल में sitemap को सबमिट करें जैसे पोस्ट पेज और कैटेगरीज के यह आपको रैंक मैथ या जो भी seo प्लगइन यूज़ करते हों वहां से मिल जाएगा !
- अब जिस पोस्ट को इंडेक्स करना है उसका लिंक कॉपी करो और Inspect any URL में डालो जो ऊपर ही ऊपर दिखेगा, और request इंडेक्स पर क्लिक करो !
- कुछ सेकंड लगेगा और आपका मैन्युअल इंडेक्स रिक्वेस्ट लग जाएगा !
- इसी तरीके से अब आप सभी पोस्ट के लिंक को इंडेक्स करवा सकते हैं !
शुरुआत में मैन्युअल इंडेक्स करना है रोजाना लगभग 5-6 दिन उसके बाद करने की जरूरत नहीं फिर आपका आर्टिकल ऑटोमेटिक इंडेक्स होना शुरू हो जाएगा ! जो कंटेंट इंडेक्स नहीं हो पाता है उसको आप एक बार अपडेट करके फिर रिक्वेस्ट डालें, क्योंकि जब तक आपके 40 पोस्ट कम से कम इंडेक्स नहीं होंगे आपको गूगल एडसेंस का अप्रूवल नहीं मिलेगा !
Adsense Payment Profile Green Tick करे

बहुत सारे लोगो को समस्या आती है की जब वह अपनी वेबसाइट को सबमिट करते है तो उसके बाद उन्हें Your adsense application Status का लेकिन आपको बता दू की यह समस्या आपको वेबसाइट की वजह से नहीं आती बल्कि आपके ऐडसेंस की वजह से आती है अगर आप 1000 भी साइट में बदलाव करेंगे तो यह सही नहीं होगी, क्युकी इसको सही करने के लिए आपको Adsense की Payment Profile Green Tick करना पड़ेगा उसके बाद इस समस्या का निवारण हो जायेगा !
Adsense की Payment Profile Green Tick कैसे करें –
- सबसे पहले Google AdSense की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाए – और अकॉउंट बनाले without वेबसाइट के !
- सबसे पहले आपको आपकी एडसेंस प्रोफाइल को अपडेट करना है, और कुछ चीज़ों में बदलाव करना है जैसे कि अगर आपने Address सही नहीं डाला तो उसे चेंज करें या थोड़ा बदल दें – गूगल मैप पर आपका एड्रेस कैसे फेच हो रहा है उसे चेक करके उस हिसाब से डालें !
- आपका मोबाइल नंबर चेक करें – यदि आपने पहले यूज़ कर रखा है तो दूसरा नंबर डालें !
- address डालने के बाद एक बार चेक कर लें सब सही है और अपडेट कर दें !
- उसके बाद admob अप्लाई कर दें – वहां आपको प्रोफाइल बनाने की जरूरत नहीं वह फेच कर लेगा एडसेंस की और अकाउंट बनाकर छोड़ दें !
अब आप बोल रहे होंगे कि मैंने आपको एडमॉब का अकाउंट बनाने को क्यों बोला क्योंकि एडमॉब आपको 24 घंटे में रिस्पॉन्स दे देता है अगर great news your account active आ गया तो आपका प्रोफाइल ग्रीन हो जाएगा और नहीं आया तो अब दुबारा अपडेट करें – आपको ज्यादा रुकना नहीं पड़ेगा क्योंकि एडसेंस में टाइम लगता है ! इस तरीके से आप अपने प्रोफाइल को एक्टिव कर सकते हैं !
यह भी पड़े –Facebook क्या है? Facebook पर Page कैसे बनाएं और Bulk Video Upload कैसे करें?
Google AdSense Approval Roadmap

मेने आपको डिटेल में जानकारी दी है वह सभी जरूरी है लेकिन अब आपको काम कैसे करना है वह देखे –
- वेबसाइट के लिए डोमेन buy करें !
- डोमेन पर वर्डप्रेस इंस्टॉल करें !
- एक जीमेल अकाउंट बनाएं !
- वेबसाइट Logo और favicon ऐड करें !
- sitekit से सर्च कंसोल में वेबसाइट ऐड करें या मैनुअल भी कर सकते हैं !
- important पेज बनाएं !
- एडसेंस अकाउंट बनाएं !
- एडसेंस का प्रोफाइल ग्रीन करें !
- वेबसाइट को डिज़ाइन करें !
- कंटेंट बनाएं और पब्लिश होने के बाद मैन्युअल इंडेक्स करें !
- 30 दिन तक रोजाना पोस्ट पब्लिश करें !
- फिर एडसेंस में साइट ऐड करें !
- साइट गूगल साइट किट से verified करें !
- एडसेंस अप्लाई के बाद सोशल ट्रैफिक भेजें 5 दिन तक !
यह शॉर्ट पॉइंट हैं जिनको आप काम करते समय फॉलो कर सकते हो ! अब क्या एडसेंस के लिए ट्रैफिक चाहिए ? हमारे पास तो ट्रैफिक नहीं है क्या करें ? तो आप एक बार बिना ट्रैफिक के भी अप्लाई कर सकते हैं – अगर अप्रूवल मिल जाता है तो कोई समस्या नहीं लेकिन नहीं मिलता है तो एक बार ट्रैफिक भेजें – आपके पास नहीं है तो 500 रु का फेसबुक पर ऐड्स लगा दें डेली बजट 100रु करके इससे आपको एडसेंस का अप्रूवल मिल जाएगा !
Adsense अप्रूवल कोर्स स्क्रिप्ट वेबसाइट 100% फ्री – https://bonusfreewp.blogspot.com/ ( लिंक कॉपी करे और अपने ब्राउज़र में Paste करदे !)
Google Adsense Rejected My Website

मैंने ऊपर आपको डिटेल जानकारी दी है जिससे आप आसानी से Google Adsense का अप्रूवल ले सकते हैं – लेकिन हमेशा समस्या पर बात करना भी जरूरी है ! गूगल जब आपकी वेबसाइट को रिजेक्ट करता है तो आपको यह समझ नहीं आता है कि अब आपको क्या करना चाहिए – मैं कुछ स्टेप बताऊंगा जिससे आप यह पता कर सकते हैं कि गूगल के ERROR को कैसे फिक्स करना है !
You Need to Fix Some issues before you can use adsense
अगर आपको यह इश्यू आता है तो आप अपने पोस्ट को चेक करें – अगर पोस्ट में कोई इश्यू हो और ऊपर बताए गए सभी पॉइंट फॉलो नहीं हों तो उन्हें ऐड करें ! यदि सब सही हो तो एक काम करें 5-10 पोस्ट और पब्लिश करें सेम मेथड का इस्तेमाल करके ! यह समस्या जब भी आए आपको थीम या PLUGIN में कुछ करने की जरूरत नहीं बल्कि आपको आपके कंटेंट को ऑप्टिमाइज़ करना है या और पोस्ट लिखना है इससे यह समस्या हल हो जाएगी !
Your Adsense Application Status
यह आपकी वेबसाइट की समस्या नहीं है बल्कि आपके एडसेंस खाते की समस्या है गूगल ने आपका प्रोफाइल रिजेक्ट कर दिया है उसको आपको सही करना है – अगर आप प्रोफाइल ग्रीन हो जाने के बाद अप्लाई करते हैं तो यह समस्या आपको कभी नहीं आएगी और यदि आती है तो वेबसाइट में कुछ करने की जरूरत नहीं यह आपके एडसेंस की समस्या है और यहीं से आपका निवारण होगा !
ये 2 कॉमन प्रॉब्लम हैं इसके अलावा और भी समस्या है जैसे अगर आपकी वेबसाइट सही से VERIFIED नहीं हुई तो आपको फिर से कोड डालने को बोलेगा – वेबसाइट में अच्छी थीम नहीं है और CUSTOMIZE नहीं है तो नेविगेट समस्या आएगी – लेकिन अगर आप इस आर्टिकल को फॉलो करके काम करोगे तो यह समस्या बिल्कुल नहीं आएगी !
यह भी पड़े – 5 Secret Method 2025: Blogging से हर महीने 1000$ कैसे कमाए ?
FAQ Google AdSense Approval
Q1: How to get Google AdSense approval in 1 minute – क्या यह संभव है?
नहीं, 1 मिनट में AdSense approval पाना बिल्कुल संभव नहीं है और यह एक misleading claim है। Google AdSense की review process में आमतौर पर कुछ घंटों से लेकर 2-4 हफ्ते तक का समय लगता है क्योंकि Google की automated और manual review team आपकी website को thoroughly check करती है। सही तरीका यह है कि आप 20-30 quality posts के साथ original content बनाएं, सभी AdSense policies को follow करें, professional design रखें, और application submit करने के बाद धैर्य के साथ इंतजार करें।
Q2: Google AdSense approval time कितना होता है?
Google AdSense approval में लगने वाला समय अलग-अलग cases में different होता है – fast cases में कुछ घंटे से 2-3 दिन, average cases में 1-2 हफ्ते, और delayed cases में 2-4 हफ्ते या उससे भी ज्यादा समय लग सकता है। Approval time में देरी के मुख्य कारण हैं high application volume, policy violations की detailed जांच, content quality की manual review, और technical issues। Application submit करने के बाद अपना email regularly check करें और अपनी website पर quality content upload करते रहें।
Q3: Minimum traffic for AdSense approval कितनी चाहिए?
Google ने officially कोई specific traffic requirement नहीं बताई है, लेकिन practical experience के आधार पर daily 50-100 unique visitors और monthly 1,500-3,000 page views recommended हैं। हालांकि, traffic से ज्यादा important आपकी content quality है – अगर आपका content high-quality, original और well-structured है तो low traffic के साथ भी approval मिल सकता है। याद रखें कि approval के लिए traffic जरूरी नहीं है लेकिन decent earnings के लिए good traffic होना जरूरी है।
Q4: Google AdSense login कैसे करें?
Google AdSense में login करने के लिए सबसे पहले adsense.google.com पर जाएं, फिर अपना Google account email और password enter करें, और dashboard access करें। अगर आप already Google में logged in हैं तो Google.com पर जाएं, Google Apps menu (9 dots) पर click करें और AdSense select करें। Login issues होने पर password reset करें, 2-factor authentication check करें, different browser try करें, या cache और cookies clear करें।
Q5: AdSense noreply Google email का क्या मतलब है?
“noreply-adsense@google.com” से आने वाले emails Google AdSense की official notifications हैं जिनमें approval/rejection notifications, policy violation alerts, payment notifications, important account updates, और PIN verification codes शामिल होते हैं। यह email address reply नहीं लेता है इसलिए support के लिए AdSense Help Center या official support channels use करें। Scam emails से बचने के लिए हमेशा sender email address को carefully check करें, URL verify करें, और कभी भी sensitive information share न करें क्योंकि real Google emails में grammatical errors नहीं होंगे।
Q6: Google AdSense approval tips – Best practices क्या हैं?
AdSense approval पाने के लिए सबसे important tips हैं – 100% original और unique content लिखें (copied content बिल्कुल नहीं), minimum 20-30 quality articles publish करें (हर article 500+ words का), हफ्ते में 2-3 posts regularly upload करें, और audience को real value provide करें। Technical side पर custom domain use करें (.com, .in, .org), website की loading speed fast रखें, mobile-friendly responsive design बनाएं, और clean professional look maintain करें। सबसे जरूरी है essential pages बनाना – About Us, Contact Us (working email/form के साथ), Privacy Policy, Disclaimer, और Terms & Conditions। Organic traffic पर focus करें, social media promotion करें, लेकिन fake traffic बिल्कुल use न करें, और सबसे महत्वपूर्ण बात – AdSense policies को thoroughly पढ़ें और strictly follow करें।
Q7: Google AdSense approval requirements for website क्या हैं?
Website के लिए AdSense approval की complete requirements में content requirements शामिल हैं – 100% unique और valuable content, minimum 20-30 quality posts (500+ words each), clear और grammatically correct language, और legal तथा advertiser-friendly topic। Technical requirements में owned custom domain (paid), professional और clean design, fast loading time, mobile-responsive layout, और easy navigation जरूरी है। Policy compliance के लिए prohibited content (adult, violence, drugs, copyright infringement) नहीं होनी चाहिए, illegal content (hacking, malware, piracy) avoid करें, और deceptive practices (fake buttons, misleading ads) से बचें। Essential pages जरूरी हैं – About Us, Contact Us (working email/form), Privacy Policy (GDPR compliant), और Terms of Service, और याद रखें कि कुछ countries में specific requirements अलग हो सकती हैं।
Q8: AdSense approval requirements for Blogger क्या हैं?
Blogger (Blogspot) के लिए AdSense requirements basically website जैसी ही हैं – original और quality content, 20-30 posts minimum, essential pages (About, Contact, Privacy Policy), और policy compliance, लेकिन कुछ Blogger-specific tips हैं। सबसे important है custom domain use करना क्योंकि free blogspot subdomain (.blogspot.com) से approval बहुत मुश्किल है, professional और clean template चुनें, too many widgets avoid करें, और categories तथा labels को properly organize करें। Blogger के advantages हैं कि यह Google product है इसलिए integration easy है, free hosting मिलती है, और setup simple है, लेकिन disadvantages भी हैं – free subdomain से approval rate कम है और customization limited है। Best practice यह है कि custom domain खरीदकर (₹800-1000/year) Blogger से connect करें जिससे approval chances काफी बढ़ जाते हैं।
Q9: Google AdSense rejected my website – Common issues क्या हैं?
AdSense rejection के top reasons और उनके solutions हैं – insufficient content के लिए 30+ quality posts (500+ words each) लिखें, copied content के बजाय 100% original content ही publish करें, policy violations से बचने के लिए AdSense policies carefully पढ़ें और follow करें, poor quality content की जगह in-depth और well-researched articles बनाएं, navigation issues solve करने के लिए clear menu, categories, और internal linking add करें, missing pages problem के लिए About, Contact, और Privacy Policy pages बनाएं, prohibited content (adult, violence, copyright material) को immediately remove करें, और site under construction न होकर completely ready website के साथ apply करें। Reddit communities और forums पर real experiences और success stories पढ़कर सीख सकते हैं लेकिन हर advice को blindly follow न करें, और common mistakes से बचें।
Q10: “Your account wasn’t approved, you need to fix some issues” – क्या करें?
यह message आने का मतलब है कि आपके website/account में specific issues हैं जिन्हें fix करना जरूरी है – common issues में content policy violation (prohibited content जैसे adult, violence, copyright को remove करें), site quality problems (more quality content add करें और design improve करें), navigation problems (clear menu structure और internal links बनाएं), missing required pages (About, Contact, Privacy Policy add करें), और duplicate content (copied content remove करके original articles लिखें) शामिल हैं। Next steps में सबसे पहले email में दिए गए specific reasons को carefully पढ़ें, सभी issues को systematically fix करें, 2-3 हफ्ते website improve करने में invest करें, और फिर reapply करें। सबसे important बात – har rejection के बाद जल्दबाजी में reapply न करें, पहले सभी problems को properly solve करें तभी दोबारा apply करें।
Q11: AdSense on Google Sites – क्या possible है?
हां, Google Sites पर AdSense use करना possible है लेकिन इसमें limitations हैं – advantages में यह free Google product है, integration easy है, simple setup है, और hosting की जरूरत नहीं है, जबकि disadvantages में limited customization, custom domain की जरूरत (approval के लिए), limited ad placement options, weak SEO capabilities, और professional look में कमी शामिल है। Setup process में Google Site बनाएं, quality content add करें (20-30 pages), custom domain connect करें (यह जरूरी है!), essential pages add करें, AdSense के लिए apply करें, और approval के बाद ad code embed करें। Reality यह है कि Google Sites से approval मिलना थोड़ा मुश्किल है, earnings potential कम है (limited traffic और placement के कारण), और professional blogging के लिए WordPress या Blogger better options हैं, इसलिए अगर serious blogging करनी है तो self-hosted WordPress या Blogger को prefer करें।
Q12: Google AdSense problem – Common issues और solutions क्या हैं?
AdSense users को face होने वाली common problems और उनके solutions हैं – ads not showing problem के लिए 24-48 घंटे wait करें (new accounts के लिए), ad code correctly placed है check करें, policy center में violations देखें, और different browser/device में test करें। Low earnings problem solve करने के लिए quality traffic increase करें (SEO पर focus), high CPC keywords target करें, और ad placement को optimize करें (above fold और in-content)। Account suspended होने पर genuine case में appeal submit करें, future में policies strictly follow करें, और invalid traffic sources को band करें। Payment issues में $100 threshold complete करें, tax information submit करें, और payment method verify करें। Verification problem के लिए PIN के लिए 4-6 weeks wait करें, 3 attempts के बाद form भरें, और address exactly वैसे ही दें जैसे account में है। Quick troubleshooting के लिए AdSense Help Center check करें, Policy Center regularly review करें, community forums search करें, और last option में support से contact करें।
Q13: Google AdSense balance कैसे check करें?
AdSense balance check करने के लिए AdSense Dashboard में login करें, Home page पर current balance देखें, और Payments section में detailed information मिलेगी। Payment schedule monthly cycle पर काम करता है – month end (last day) पर earnings finalized होती हैं, 1-3rd को previous month की earnings confirmed होती हैं, और 21-26th को payment processed होता है (अगर threshold पूरा हो)। Payment threshold minimum $100 (या ₹7,000-8,000 INR equivalent) है – threshold से कम होने पर payment hold रहता है और threshold complete होने पर next payment cycle में मिलता है। India में payment method EFT (Electronic Funds Transfer) यानी direct bank transfer सबसे common है। First payment के लिए requirements हैं – phone verification complete करें, address verification (PIN enter करें), tax information submit करें, और payment method add करें। Balance related tips – estimated earnings real-time update होता है (but not final), finalized earnings month end के बाद confirmed होती हैं, और invalid clicks deduct हो सकते हैं जिससे balance kam ho sakta hai।
Bonus Tips
Q: AdSense approval में कितनी बार try कर सकते हैं? Unlimited times try कर सकते हैं, लेकिन har rejection के बाद issues fix करने में 2-3 weeks जरूर लगाएं क्योंकि repeatedly apply करने से permanent ban का risk है।
Q: क्या एक ही AdSense account से multiple websites monetize कर सकते हैं? हां बिल्कुल, एक account से unlimited sites add कर सकते हैं लेकिन har site को separately add और approve कराना होगा।
Q: Auto ads use करें या manual placement? Start में Auto ads try करें (क्योंकि easy है), फिर experience के साथ manual placement से optimize करें (better control मिलेगा)
Quality content पर focus करें, shortcuts और black-hat techniques से हमेशा बचें, AdSense policies को strictly follow करें, और याद रखें कि AdSense एक marathon है sprint नहीं – patience और consistency के साथ long-term success मिलेगी। आजका यह पोस्ट अच्छा लगा तो इसे शेयर जरूर करे धन्यवाद !
Google Discover Complete Course
vs same day last week
vs previous 7 days
vs same period last year
4 thoughts on “💰 Google AdSense Approval के 7 Secret Tricks – 99% लोग नहीं जानते!”