Hostinger Web hosting Review In Hindi- आज के समय में एक अच्छी होस्टिंग लेना आसान है लेकिन सही होस्टिंग को चुनना मुश्किल – हर वीडियो में ऐड्स आने पर कोई होस्टिंग अच्छी या बेकार नहीं हो जाती ! आज के इस आर्टिकल में हम Hostinger का Honest Review करने वाले हैं, इसके फीचर के बारे में ही बात नहीं करेंगे, बल्कि समस्या पर भी नज़र डालेंगे !
मेने क्या गलती की थी होस्टिंग में ? यदि आप सारि बातो को समज कर कोई चीज़ ख़रीदते है तो वह आपके लिए सही रहती है लेकिन वही सिर्फ किसी का वीडियो देखा और वही ले लिया तो यह आपकी सबसे बड़ी गलती होगी, और इसका अंदाज़ा आपको तब होगा जब आपकी वेबसाइट पर ऑर्गेनिक ट्रैफिक आना शुरू होगा इसलिए तोडा समय दीजिये और समजिये की कोनसा प्लान आपके लिए बेस्ट है !
अगर आप होस्टिंग लेने का प्लान कर रहे हैं तो यह रिव्यू आपके लिए काफी फायदेमंद होगा – इस भरोसे मत ले लेना कि इसमें 30 दिन की मनी बैक गारंटी है ! क्योंकि जब वेबसाइट पर कोई ट्रैफिक और लोड नहीं होता है तब तक हमें उसकी समस्या के बारे में पता नहीं चलता, और जब ट्रैफिक आता है तब 2-3 महीने पूरे हो जाते हैं ! उसके बाद आपके पास कोई ऑप्शन नहीं बचता, लेकिन अभी आपके पास एक ऑप्शन है कि इस आर्टिकल को पूरा पढ़ें !
आपको होस्टिंगर रिव्यू से पहले यह जानना जरूरी है कि मैं कौन हूं जो आपको यह जानकारी दे रहा हूं ! दोस्तों मेरा नाम आबिद गेहलोद है मैं पिछले 5 साल से ब्लॉगिंग कर रहा हूं और 2022 से होस्टिंगर की होस्टिंग यूज़ कर रहा हूं ! मुझे इसकी क्या बातें अच्छी लगीं, और क्या बुरी यह मैं आपको डिटेल में बताऊंगा एक एक करके ! तो इस पोस्ट में बने रहिए अगर सही जानकारी जाननी है !
यह भी पड़े – Google AdSense Approval के 7 Secret Tricks – 99% लोग नहीं जानते!
Hostinger Hosting Buy kese Kre
अगर आप पूरा गाइड नहीं पढ़ना चाहते हैं और होस्टिंग लेने का प्लान कर रहे हैं तो आप इन होस्टिंग पर जा सकते हैं अपने काम करने के तरीके के हिसाब से, यह Detailed Analysis पढ़ोगे तो आपको बहुत कुछ जानने को मिलेगा, लेकिन बिना पढ़े लेना है तो यह प्लान बेस्ट है –

नीचे आप जो भी प्लान लेना चाहते हैं उसके नीचे Get Started Now पर क्लिक करें इससे आपको बिना कोई डिस्काउंट कोड डाले 20% कीमत डायरेक्ट कम हो जाएगी, जो आप देख सकते हैं कि आपका कितना पैसा save होगा! Regular कीमत वह है जो आप बिना हमारे लिंक से खरीदेंगे, इसमें आपको कोई नुकसान नहीं केवल आपके खरीदने से हमें कुछ फायदा हो जाएगा!
Note – अगर आप हमारे लिंक से खरीदते हैं तो हम बोनस के रूप में आपको फ्री थीम और प्लगइन देंगे जिसकी कीमत लगभग 60 हजार है, 100 फ्री मिलेंगे। इस बोनस को लेने के लिए आपको हमें ईमेल भेजना है जिसमें Buy की receipt हो – इस ईमेल पर भेजें – muzaffargehlod@gmail.com और कोई सपोर्ट चाहिए होगी तो जरूर दिया जाएगा!
Get 20% OFF on All
Hostinger Hosting Plans
Choose your perfect plan and start your website today with blazing-fast performance and 24/7 support.
Premium Web Hosting
- 25 Websites
- ~25,000 Visits Monthly
- 25 GB SSD Storage
- 400,000 Inodes
- Free SSL Certificate
- Daily Backups
Annual Price: ₹2,102.40
Regular: ₹2,628.00
Save ₹525.60Business Web Hosting
- 50 Websites
- ~100,000 Visits Monthly
- 50 GB NVMe Storage
- 600,000 Inodes
- Free SSL & Domain
- Daily Backups + CDN
Annual Price: ₹3,638.40
Regular: ₹4,548.00
Save ₹909.60Cloud Startup
- 100 Websites
- ~200,000 Visits Monthly
- 100 GB NVMe Storage
- 2,000,000 Inodes
- Dedicated Resources
- Priority Support
Annual Price: ₹7,670.40
Regular: ₹9,588.00
Save ₹1,917.60Trusted by 3+ Million Websites
Hostinger Web hosting Review In Hindi

एक होस्टिंग को सही तरीके से परखने के लिए हमें एक फैक्टर पर बात करके उसको अच्छा या गलत नहीं कह सकते हैं ! अगर हम होस्टिंग का रिव्यू कर रहे हैं तो उसके मूल्य को ध्यान में रखकर बात करनी पड़ेगी – क्योंकि 1000 रु साल की होस्टिंग में अगर वैसे ही फीचर मौजूद हों तो वह सही है, लेकिन अगर 10 हजार रु की होस्टिंग में 1000रु वाले फीचर ही हों तो वह गलत है !
Hostinger Pros and Cons
होस्टिंगर का कम्प्लीट रिव्यू करने के लिए हमें उसके हर पॉइंट पर बात करना होगी जैसे – यूजर इंटरफेस कैसा है ? इसके डेटा सेंटर्स कहाँ कहाँ मौजूद हैं ? परफॉर्मेंस, स्पीड कैसी है ? कस्टमर सपोर्ट और कीमत क्या है ? किस पॉइंट पर सही है और किस पॉइंट में गलत है ताकि आप आसानी से यह तय कर पाएंगे कि यह Hostinger की होस्टिंग आपके लिए सही है या नहीं ! इसके लिए पहले हम इसके Pros and Cons पर बात करते है !
Hostinger Features In Hindi (Pros)
यूजर इंटरफेस (hPanel): होस्टिंगर का hPanel बहुत ही आसान और तेजी से काम करने वाला टूल है। यह उन लोगों के लिए बिल्कुल सही है जो पहली बार वेबसाइट बना रहे हैं। इसमें सारी जरूरी चीजें जैसे सिक्योरिटी, ईमेल, डोमेन, वेबसाइट बिल्डर और कैश को एक ही जगह से आसानी से कंट्रोल किया जा सकता है। सबसे खास बात यह है कि इस पैनल को अंग्रेजी से हिंदी में बदला जा सकता है, जो भारतीय यूजर्स के लिए बहुत उपयोगी है।
डेटा सेंटर और परफॉर्मेंस: होस्टिंगर ने अपनी तकनीक को बहुत बेहतर किया है। कंपनी के पास 10 डेटा सेंटर हैं, जिनमें भारत और इंडोनेशिया जैसे देश शामिल हैं। हाल ही में जर्मनी में भी एक नया डेटा सेंटर जोड़ा गया है। लेटेस्ट AMD Epic प्रोसेसर और HTTP/3 तकनीक की मदद से वेबसाइट की स्पीड बहुत तेज हो गई है। भारत के सर्वर पर वेबसाइट 1.2 सेकंड से भी कम समय में लोड हो जाती है और GTmetrix टेस्ट में एक सेकंड से भी कम का रिजल्ट मिलता है। अपटाइम भी शानदार है – भारत के डेटा सेंटर पर 99.98% और सिंगापुर के शेयर्ड होस्टिंग पर 100% अपटाइम, जो शेयर्ड होस्टिंग के लिए बहुत अच्छा माना जाता है। लोड टेस्टिंग में भी 50 वर्चुअल यूजर्स का दबाव आसानी से संभाला गया, जिसमें जवाब देने का समय कम रहा और कोई खराबी नहीं हुई।
डोमेन और बैकअप: होस्टिंग के साथ एक साल के लिए मुफ्त डोमेन नेम मिलता है। बैकअप मैनेज करना बहुत आसान है। hPanel से आप किसी भी पुरानी तारीख का बैकअप वापस ला सकते हैं और चुनिंदा बैकअप रिस्टोर करने का ऑप्शन भी है। सारे बैकअप ऑफ-सर्वर स्टोर किए जाते हैं, जो उन्हें सुरक्षित बनाता है।
कस्टमर सपोर्ट और संसाधन: कस्टमर सपोर्ट से जल्दी कनेक्शन मिल जाता है। पहले AI असिस्टेंट मदद करता है, जो आम सवालों के जवाब देता है। कंपनी के पास ट्यूटोरियल, वीडियो और आर्टिकल्स का अच्छा कलेक्शन है, जो सीखने में बहुत मदद करता है।
कीमत और वैल्यू: कूपन कोड लगाने पर लंबे समय के प्लान बहुत सस्ते मिलते हैं, जैसे 48 महीने के लिए लगभग 10,000 रुपये। खरीदारी पर मुफ्त होस्टिंग ट्रेनिंग कोर्स, प्रीमियम थीम्स, SEO और कैश प्लगइन्स जैसे गिफ्ट्स मिलते हैं, जिनकी कीमत 350 डॉलर तक हो सकती है। 30 दिन की मनी-बैक गारंटी भी मिलती है।
प्रोफेशनल फीचर्स: जितनी भी वेबसाइट्स माइग्रेट करनी हों, सपोर्ट टीम मुफ्त में करती है। बिजनेस और उससे ऊपर के प्लान में स्टेजिंग एनवायरनमेंट मिलता है, जिससे बदलाव टेस्ट करना आसान होता है। सिक्योरिटी में मुफ्त SSL, 2FA, मालवेयर स्कैनर, ऑटो-अपडेट्स और DDoS प्रोटेक्शन शामिल हैं।
भारत के लिए खास फीचर्स: Zyro वेबसाइट बिल्डर में Razorpay इंटीग्रेशन है, जिससे UPI पेमेंट स्वीकार किए जा सकते हैं। UPI और GST इनवॉइस जैसे लोकल पेमेंट ऑप्शन्स भी हैं, जो भारतीय यूजर्स के लिए बहुत मददगार हैं। लाइफटाइम होस्टिंग प्लान के साथ मुफ्त प्रोफेशनल ईमेल अकाउंट्स भी मिलते हैं।
hostinger Drawbacks in Hindi (Cons)
CDN परफॉर्मेंस: होस्टिंगर का खुद का CDN बहुत अच्छा काम नहीं करता। टेस्टिंग में भारत के सर्वर को न्यूयॉर्क से एक्सेस करने में 4 सेकंड लग गए। बेहतर होगा कि होस्टिंगर के CDN की बजाय BunnyCDN जैसे थर्ड-पार्टी CDN का इस्तेमाल करें।
बैकअप पॉलिसी: डेली बैकअप सिर्फ 7 दिन तक स्टोर होते हैं। इसे बढ़ाकर कम से कम 14 दिन करना चाहिए।
कस्टमर सपोर्ट: पहला जवाब जल्दी मिल जाता है, लेकिन उसके बाद के जवाबों में 5 से 10 मिनट लग सकते हैं। सपोर्ट में एकरूपता की कमी है। AI असिस्टेंट का जवाब ChatGPT जैसे टूल्स की तुलना में थोड़ा धीमा है।
कीमत (रिन्यूअल): पहली बार की कीमत बहुत अच्छी है, लेकिन रिन्यूअल के समय कीमत काफी बढ़ जाती है। इसलिए लंबे समय का प्लान लेना ही फायदेमंद है।
शेयर्ड होस्टिंग की उपलब्धता: शेयर्ड होस्टिंग और वर्डप्रेस होस्टिंग अब सिर्फ कुछ खास जगहों जैसे भारत और इंडोनेशिया में ही उपलब्ध हैं। पहले लोकप्रिय सिंगापुर सर्वर को हटा दिया गया है, जो कई यूजर्स के लिए परेशानी का कारण बन सकता है।
Hostinger Web hosting -Type of hosting
अगर हम बात करें होस्टिंगर की तो यह एक पॉपुलर होस्टिंग है भारत में अगर मैं कम से कम बात करूं तो 40% से 50% लोग इस होस्टिंग को यूज़ करते हैं उसका सबसे बड़ा कारण है इसकी advertisement और एक अच्छी affiliate कमीशन, जिससे हर youtuber इसे अपने वीडियो में रिकमेंड करता है ! होस्टिंग तो बहुत ज्यादा खास तो नहीं बोलूंगा, लेकिन हां ठीक ठाक है – इसने अपने डेटा सेंटर और अपनी परफॉर्मेंस और सपोर्ट पर अच्छा काम किया है !
इसमें Web होस्टिंग में आपको 5 तरह के प्लान मिल जाते हैं जिससे आप अपने बजट और काम के अनुसार चुन सकते हैं ! मैंने मुख्य रूप से इसकी शेयर्ड होस्टिंग और क्लाउड शेयर्ड होस्टिंग यूज़ की है ! इसके बारे में जानने से पहले इसकी कीमत और फीचर को समझते हैं –
यह भी पड़े –5 Secret Method 2025: Blogging से हर महीने 1000$ कैसे कमाए ?
Web hosting
इसमें आप 69रु महीने से शुरू कर सकते हैं, एक सिंगल डोमेन और लिमिटेड फीचर के साथ ! उसके बाद प्रीमियम 139रु महीने के हिसाब से, बिजनेस प्लान 229रु महीने के हिसाब से और cloud Startup की बात करें तो 549 रु महीने के हिसाब से इन 4 ऑप्शन में से आप अपने हिसाब से चुन सकते हैं क्योंकि अगर आप शुरू में सिंगल प्लान लेते हैं तो उसके बाद इन 3 प्लान में अपग्रेड कर सकते हैं जो बहुत अच्छा फीचर है ! लेकिन शेयर्ड होस्टिंग में इसके जो 4 प्लान हैं इसके अलावा अगर आप N8N VPS या अन्य किसी VPS अपग्रेड नहीं कर सकते हैं तो इस बात का खास तौर पर ध्यान रखें!

यह कीमत आपको तब मिलेगी जब आप ज्यादा समय यानि 48 महीनों के लिए होस्टिंग लें – अगर आप 2 साल के लिए लेंगे तो यह कीमत बढ़ जाएगी – यानि जितना कम समय के लिए आप होस्टिंग लेंगे उतनी ज्यादा कीमत देनी पड़ेगी ! इसलिए लोग इसे 48 मंथ का ही लेना पसंद करते हैं ! यह मैं अगर अपना पॉइंट रखूं तो यह गलत है क्योंकि अगर आपकी सर्विस अच्छी होगी, तो वैसे ही कस्टमर आपकी होस्टिंग लेगा, कम से कम इतना होना चाहिए था कि 2 साल या एक साल वाले प्लान में तो कीमत सेम होनी थी !
Managed hosting for WordPress
अगर हम बात करें Managed hosting for WordPress की तो इसकी कीमत और फीचर लगभग सेम हैं ! यह वर्डप्रेस के लिए है प्रॉपर, अगर आप अपनी वेबसाइट वर्डप्रेस पर बना रहे हैं तो यह प्लान भी ठीक-ठाक है इसमें भी आपको अच्छे प्लान मिल जाते हैं !

अगर आपकी वेबसाइट पर 50 -100 के बिच में रियल टाइम ट्राफीक रहता है और वेबसाइट पर लाइटवेट थीम है अच्छे से आपने काम किया हुवा है तो यह आपके लिए बेस्ट है ! आराम से आप अपनी वेबसाइट पर इतना रियल टाइम कंट्रोल कर सकते है अगर इससे ज्यादा आने के चांस है तो फिर आपको दूसरे प्लान पर जाना चाहिए !
Managed hosting for WooCommerce

अगर आप WooCommerce पर काम करते हैं ऐसी कोई वेबसाइट जहां आप प्रोडक्ट सेल करते हैं या आपका कोई ऑनलाइन स्टोर है तो उसके लिए भी इन्होंने Managed hosting for WooCommerce का प्लान निकाला है जो स्पेशल इसी के लिए है !
यह जरूरी नहीं कि अगर आप वेब होस्टिंग या वर्डप्रेस होस्टिंग वाला प्लान लेते हैं तो आपका स्टोर नहीं बनेगा या नहीं चलेगा, वहां भी आप अपना WooCommerce का काम कर सकते हैं लेकिन उसके कम्पेरिज़न में आपको यहां ज्यादा ऑप्टिमाइज़ेशन देखने को मिलेगा ! अगर आपका प्लान ब्लॉगिंग करने का नहीं है सिर्फ एक स्टोर बनाना है तो आप इसे भी choose कर सकते हैं ! इसमें आपको 2 प्लान मिलते है एक Business और दूसरा Cloud Startup जो आप अपने काम के हिसाब से चुन सकते है !
Cloud hosting मेरी सलाह ?

सबसे पहले मैं आपको यह बता दूँ कि हमने ऊपर इससे पहले जितनी भी होस्टिंग देखी है वह Shared होस्टिंग है, उसमें अगर आप Cloud Startup वाला प्लान भी लेंगे तो वह भी इतना खास नहीं है! लेकिन अगर आप Cloud Hosting लेते हैं तो यह इनसे काफी बेहतर है! क्योंकि कीमत लगभग वही है और शुरुआत में आप काफी टाइम तक इसपे काम कर सकते हैं जो अच्छा है! Cloud Startup प्लान शेयर्ड होस्टिंग जैसा नहीं है। इसमें आपको ज्यादा performance, dedicated IP, और ज्यादा resources मिलते हैं, लेकिन CPU और RAM जैसे resources कुछ हद तक शेयर होते हैं। अगर आप ब्लॉगिंग करते हैं तो यह आपके लिए काफी है क्युकी पोस्ट लिखने में ज्यादा resources नहीं लगते है।
Final Suggestion
अगर आप ब्लॉगिंग सीख रहे हैं शुरुआती समय में तो 2000 रु वाले प्लान से शुरू कर सकते हैं फिर जब आपको ट्रैफिक आना शुरू हो जाए तो आप इसे अपग्रेड कर सकते हैं! इस होस्टिंग में सभी प्लान को देखते हुए आप ज्यादा से ज्यादा 200 का रियल टाइम हैंडल कर सकते हैं लेकिन अगर आप इससे ज्यादा पर जाओगे तो यह Hostinger Web hosting नहीं हैंडल कर सकती है इसलिए सही समय पर सही निवेश कीजिए शुरुआत में ही इतना इन्वेस्टमेंट मत कीजिए कि आपको बाद में जब जरूरत पड़े तो आपके पास पैसा न बचे!
मैं 2 साल से इस होस्टिंग का यूज़ कर रहा हूँ मुझे कोई समस्या नहीं आई सपोर्ट वगैरह सब अच्छा मिला लेकिन अगर आपके पास ज्यादा ट्रैफिक है तो आप इसके VPS प्लान की तरफ जाएँ – क्योंकि शेयर्ड होस्टिंग इतना अच्छा परफॉर्मेंस नहीं दे सकती है, लेकिन अगर 200 के नीचे रियल टाइम रहता है तो फिर कोई समस्या नहीं है यह आसानी से हैंडल कर सकती है! अगर इससे जुड़ी और जानकारी चाहिए तो आप कमेंट कर सकते हैं! धन्यवाद
Google Discover Complete Course
vs same day last week
vs previous 7 days
vs same period last year
2 thoughts on “Hostinger Web hosting Review In Hindi 2025– Pros and Cons ?”