How to start blogging – अगर आप भी अपना एक ब्लॉग बनाना चाहते हैं और उससे पैसा कमाना चाहते हैं तो आपको सही स्टेप को फॉलो करके काम करना होगा ! शुरुआत में ही लोग गलतियां कर देते हैं जिससे उन्हें सक्सेस नहीं मिलती मैं कुछ आसान स्टेप बताऊंगा जिससे आप अपना ब्लॉग शुरू कर सकते हैं !
इस आर्टिकल में आपको सीखने को मिलेगा कि आपको कैसे 0 से शुरू करना है और अपने इस ब्लॉग को ग्रो करना है ! क्या ऐसी गलतियां हैं जो नहीं करनी हैं, 2026 में कैसे आप अपने ब्लॉग से पैसा कमा सकते हैं, ब्लॉगिंग को शुरू करने से लेकर उससे पैसा कमाने तक की डिटेल जानकारी, ताकि आपको बाद में किसी समस्या से जूझना ना पड़े !
How to start blogging 2026

अगर आप इस समय अपना ब्लॉग शुरू करते हैं तो आपको यह जानना जरूरी है कि अब वह समय गया जब आप कॉपी पेस्ट करके, AI से ब्लॉग लिखकर उसे रैंक करके पैसा कमा लेते, अब आपको क्वालिटी काम करना होगा और कंटीन्यू काम करना होगा – तभी आप अपना ब्लॉग स्टार्ट करें, अगर आप समय नहीं दे सकते तो इसे शुरू न करें केवल आपका पैसा बरबाद होगा !
ब्लॉग किसे कहते हैं ? – किसी भी जानकारी को इंटरनेट पर साझा करने को ब्लॉगिंग कहते हैं और जिस प्लेटफॉर्म का आप इस्तेमाल करके यह जानकारी इंटरनेट पर डालते हैं उसे ब्लॉग कहते हैं जिसमें आप टेक्स्ट फॉर्मेट में इनफॉर्मेशन साझा करते हैं और लोगों की समस्या हल करते हैं !
क्या इस समय ब्लॉग शुरू करना सही है ? अगर आप सही तरीके से काम करते हैं इस पोस्ट को फॉलो करके तो मैं आपको यह गारंटी देता हूं कि आपको कामयाबी जरूर मिलेगी, लेकिन किसी शॉर्टकट तरीके के चक्कर में हैं तो फिर मुश्किल है इसलिए एक एक स्टेप को समझें और शुरू करें !
Choose a Right Niche ?

अगर आप अपना ब्लॉग शुरू करना चाहते हैं तो सबसे पहले आपको अपना Niche चुनना है ! निच का मतलब है कि आप किस टॉपिक पर काम करेंगे ? यानि अगर आप अपना ब्लॉग एक Home डेकोर पर बना रहे हैं तो आपका निच यही हुआ अब आपको इससे जुड़ी समस्याओं पर ही बात करना है !
और आसानी से समझें जैसे आपकी एक दुकान है जहां आप गाड़ी सही करने की सर्विस देते हैं तो उसी दुकान पर आप FOOD, क्लॉथ सब बेचना शुरू हो जाएंगे तो क्या यह सही होगा ? तो जो काम आप कर रहे हैं उसी में अगर आप डीप में जानकारी लेकर उसे ग्रो करेंगे तो आपको उस काम में कामयाब होने से कोई नहीं रोक सकता, और यदि हर दिन काम बदलोगे तो आप एक भी काम में कामयाब नहीं हो सकते – इसलिए एक निच यानि ऑनलाइन इंटरनेट पर किसी एक कैटेगरी को पकड़ना है और उसी पर काम करना सही है !
अब बात आती है कि Niche कैसे चुनें ? सबसे आसान और बेहतर तरीका है कि आप किस कल्चर में रहते हैं और आप क्या इंटरनेट पर सर्च करते हैं, हर एक निच में अर्निंग करने के 100 तरीके हैं बस आप उसे चुनें तो सही, सबसे अच्छा तरीका है कि माइक्रो निच को चुनें और उसपर काम करना शुरू कर दें ! जैसे Tech निच में Mobile Review, Car Review, Bike Review, ऐसे लाखों Micro निच हैं बस आपको गहराई में जाकर चुनना है !
यही पहली ऐसी सीढ़ी है जहां लोग गलतियां कर बैठते हैं – अब मैंने यह DECIDE कर लिया कि मुझे बाइक रिव्यू वाले निच पर काम करना है – आपको अपने हिसाब से चुनना है यह मैंने इसलिए चुना कि मैं आपको आगे समझा सकूं ताकि आपको आसानी से समझ में आ सके ! अगर आपने सही निच चुन लिया तो समझ लीजिए आपने पहली सीढ़ी पार कर ली है !
Niche से रिलेटेड डोमेन खरीदें ?
एक सही निच चुनने के बाद आपको डोमेन खरीदना है ! इसके लिए आप ChatGPT का यूज़ कर सकते हैं – सबसे पहले Chat GPT को ओपन करें और उसमें लिखें कि आपका निच यह है (जो आपने चुना) मुझे कुछ अच्छे डोमेन नाम बताओ जैसे मैंने स्क्रीनशॉट में बताया है ! अगर आप .COM या इंडिया में काम करने के लिए .IN डोमेन एक्सटेंशन यूज़ करेंगे तो बेस्ट रहेगा !

अब जो भी डोमेन आपको अच्छा लगे उसको GODADDY में चेक कर लें कि वह अवेलेबल है या नहीं और उसे खरीद लें ? आप खुद से भी कोई नाम रख सकते हैं लेकिन बेस्ट यह रहेगा कि आप एक बार CHAT GPT में जरूर देखें यहां पर आपको अच्छे डोमेन मिलते हैं !

जैसे आप देख सकते है इस तरिके से हमे एक गुड डोमेन नेम मिल गया और यह अवलेबल भी है ! इस तरिके का इस्तेमाल करके आप एक सही डोमेन चुन सकते है ! जब आप यह काम कर लेते है तो आपने दूसरी सीडी पार करली !
Choose Best Hosting Under 2000

अब आपका यह सवाल आ रहा होगा कि क्या आप 2000 के नीचे कोई अच्छी होस्टिंग ले सकते हैं तो इसका जवाब है हां – शुरुआत में आप होस्टिंग पर कम खर्चा करें जरूरत नहीं है ज्यादा पैसा खर्च करने की – नीचे आपको टेबल दिखेगी उस पर क्लिक करके आप Premium Web Hosting जो 219रु महीने की दिख रही होगी उसे खरीद लें !
होस्टिंग कैसे खरीदें – सबसे पहले आपको नीचे होस्टिंग दिख रही है उसके नीचे एक बटन है उसपर क्लिक करें – उसके बाद 1 साल चुनें समय – फिर आप अपनी पर्सनल डिटेल डालें और पेमेंट कर दें – जब आप भुगतान करेंगे तो यह एक Autopay लगाएगा जिसमें अमाउंट ज्यादा show होगा इसमें घबराएं नहीं जो आपकी होस्टिंग का पैसा है 2000 के लगभग वही कटेगा – जब होस्टिंग खरीद लें तो उसके दूसरे दिन autopay हटा दें ! क्योंकि जब भी आप भुगतान करेंगे मैन्युअली करेंगे !
Premium Web Hosting
- 25 Websites
- ~25,000 Visits Monthly
- 25 GB SSD Storage
- 400,000 Inodes
- Free SSL Certificate
- Daily Backups
Annual Price: ₹2,102.40
Regular: ₹2,628.00
Save ₹525.60इस प्लान को खरीद ले और अगर आप इसका रिव्यु पड़ना चाहते है तो इसके ऊपर हमने डिटेल से बात की है जो आप यहां पड़ सकते है –Hostinger Web hosting Review In Hindi 2025– Pros and Cons ?
Pick 100 Every Green Topic

इतना काम हो जाने के बाद आपको पोस्ट लिखने नहीं बैठ जाना है सबसे पहले अपने निश में 100 कीवर्ड ऐसे ढूंढना है जिनपर तोडा -तोडा ट्रैफिक हो लेकिन रेगुलर हो और जब लिस्ट बन जाये तो इसे कहीं सेव कर लेना है ! अब आपको कैसे यह टॉपिक मिलेंगे ? उसके लिए आपको कीवर्ड प्लानर का इस्तेमाल करना है ! जैसे उदहारण के लिए हमने Bike Review निश चुना था तो इस निश को पहले समझना है की लोग कैसे सर्च करते होंगे उस जगह रहकर आप यह बात समज पाओगे और आसानी से समजाता हु जिससे आपको आसानी से मेरी बात समज में आजायेगी !
में एक यूजर हूँ और मेरा मन हुवा की मुझे के बाइक खरीद लेनी चाहिए तो सबसे पहले मेरे माइंड में क्या आएगा की कितने रु तक मुझे बाइक मिल जाएगी, उसके लिए मुझे अपने बजट को भी शामिल करना है क्युकी मेरा बजट बाइक लेने का 80 हजार है तो 2 लाख वाली बाइक तो नहीं लूगा तो इसके लिए में क्या करुगा की सबसे पहले गूगल पर सर्च करुगा Best Bike In Under 80000 – अब जब में यह गूगल पर सर्च करता हु तो इसके साथ मुझे और कीवर्ड मिल जाते है कुछ इस प्रकार –

अब यहां थोड़ा टेक्निकल होकर समझना हमने एक आइडिया लगाया, उसके बाद उसे गूगल पर सर्च किया वहीं हमें 10 ऐसे कीवर्ड और मिल गए जो इसी से जुड़े हैं लेकिन लगभग यही हैं ! ऐसा क्यों ? जैसे मैंने सबसे पहले मेरा बजट सोचा 80 हजार और मैं भी इंडिया से हूं तो उसके नीचे ही एक कीवर्ड आ गया in India करके सर्च करने वाले को भी वही चाहिए जो मुझे चाहिए, फिर उसके नीचे Road price उसका भी बजट वही है जो मेरा है, यानि इन सब कीवर्ड से क्या पता चला कि सामने वाले का बजट वही है जो मेरा है बस सर्च करने का तरीका अलग है – अब अगर मैं इन 10 कीवर्ड को लिस्ट में शामिल करूंगा तो मुझे वही चीज़ 10 बार बतानी पड़ेगी इससे अच्छा है कि मैं एक ही पोस्ट ऐसी लिखूं जिसमें इन सब को स्मार्ट तरीके से यूज़ कर लूं !
अब 1 कीवर्ड आपके पास आ गया, आपको 100 कीवर्ड निकालने हैं, तो उसके लिए पेज के नीचे ही नीचे चले जाएं कीवर्ड सर्च करने के बाद – अब यहां से वह कीवर्ड पिक करें जिनपर पोस्ट अलग से लिखी जा सकती हो जैसे उदाहरण के लिए – हम गूगल के रिजल्ट पेज में सबसे नीचे आ गए !

अब यह किसी को 70 हजार से 80 हजार के बीच में बाइक चाहिए – किसी को 1 लाख तक चाहिए किसी को best mileage में चाहिए तो टॉपिक बदल गए अब आप अगर पोस्ट लिख रहे हैं best mileage वाली बाइक का तो वह वही बाइक ऐड कर सकते हैं जिनका mileage अच्छा होगा, एक कीवर्ड और है जिसमें किसी ने Yamaha बाइक का लिखा है उसको 80 के नीचे Yamaha की बाइक चाहिए तो इस पोस्ट में आप दूसरी बाइक को ऐड नहीं कर सकते हैं !
तो यहां से हमें यह सीखने को मिला कि सर्च करने का तरीका अलग हो लेकिन इंटेंट वही हो तो उसे हमें पोस्ट के अंदर ही कवर करना है और यदि इंटेंट बदल जाए तो उसे कीवर्ड लिस्ट में शामिल करना है – जब आप इनमें से किसी कीवर्ड पर क्लिक करेंगे तो आपको 10 और ऐसे कीवर्ड मिल जाएंगे, ऐसा करके आप शुरुआत में 100 कीवर्ड निकाल लें और उन्हें अपनी लिस्ट में शामिल कर लें – कॉम्पिटिशन या दूसरे जाल में न पड़ें !
Blog को डिज़ाइन और सेटअप करे ?

हम हर स्टेप को स्टेप बाय स्टेप बता रहे हैं और आपको भी ऐसे ही काम करना है कोई स्टेप आगे पीछे नहीं करना है ! सबसे पहले वर्डप्रेस को इंस्टॉल करना है – डोमेन आपको होस्टिंग के साथ फ्री मिल जाएगा वहीं क्लेम कर लें – और अब वर्डप्रेस को इंस्टॉल कर लें इसमें आपको एक ईमेल चाहिए होगा वह बना लें और यूजर नेम और पासवर्ड सही से डालें – आगे इसी से आपकी वेबसाइट लॉगिन होगी ! वर्डप्रेस इंस्टॉल करना आसान है इसपर हम डिटेल में बात नहीं करेंगे !
ब्लॉग को डिज़ाइन करने के लिए आप लाइट वेट थीम का इस्तेमाल करें जैसे Generate Press या Astra और इसमें अपना एक कस्टम होम पेज बना लें – पेज में ऐसी फाइल इस्तेमाल ना करें जिससे वेबसाइट की लोडिंग स्पीड बढ़ जाए – आप थीम के ही customize फीचर की मदद से डिज़ाइन करें – साथ में एक लोगो और favicon बना लें canva की मदद से और साइट में अपलोड कर लें !
और sidebar में एक सर्च बटन और लेटेस्ट पोस्ट ऐड कर दें – एक मेनू बना लें जिसमें 3-4 कैटेगरीज हों और एक नीचे फुटर बना लें जिसमें आपके इम्पोर्टेंट पेजेज हों – साथ में एक customize फूटर भी बना सकते हैं ! डिज़ाइन एक बार बनाने के बाद उसे रोजाना चेंज नहीं करना है ! और जब आप डिज़ाइन पूरा कर लें तो पेज स्पीड का स्कोर देख लें कम से कम 75 से ज्यादा होना चाहिए ताकि आपको रैंकिंग में समस्या न आए !
ब्लॉग जब डिज़ाइन करें तो कुछ जरूरी प्लगइन भी इंस्टॉल करके एक्टिवेट कर दें जैसे – Google Site Kit, Rank Math, WP Rocket या Super Cache और एक फॉर्म बनाने के लिए WP Form, बस इसमें आपका काम हो जाएगा, ज्यादा प्लगइन वेबसाइट में नहीं रखना है जिसकी जरूरत ना हो !
इसके बाद आपको अपनी वेबसाइट को Google Site Kit प्लगइन की मदद से सर्च कंसोल में ऐड कर देना है – और रैंक मैथ में जो sitemap दिखे पोस्ट पेज और कैटेगरीज के उन्हें सर्च कंसोल में ऐड कर देना है ! उसके बाद आपको अगर analytics में साइट ऐड करनी है तो वह भी कर सकते हैं ! यह बेसिक चीज़ें हैं आधे से ज्यादा लोग इसी जाल में फंस जाते हैं और आगे कंटीन्यू काम नहीं कर पाते !
Regular Content Writting

रोजाना, या दो दिन में एक पोस्ट डालने का टाइम सेट कर लें और Regular Content डालते रहें ताकि आपकी रैंकिंग और इंडेक्सिंग फास्ट होगी ! पोस्ट लिखते समय इन 5 चीज़ों का ध्यान रखें इसके अलावा आपको कुछ करने की जरूरत नहीं है आपकी वेबसाइट रैंक हो जाएगी –
- पोस्ट में यूजर यानि पढ़ने वाले का इंटेंट फील हो जाना चाहिए, जिस इनफॉर्मेशन के लिए वह पोस्ट पर आया है उसे मिल जाए !
- पोस्ट के शुरू के 2 पैराग्राफ अट्रैक्टिव और clickbait हों जिससे पढ़ने वाला पूरा पोस्ट पढ़े और एक बार कीवर्ड का यूज़ हो पैराग्राफ में !
- H2 से H4 हेडिंग का यूज़ करें, और FAQ ऐड करें पोस्ट के लास्ट में !
- इमेज का यूज़ करें और इमेज ज्यादा MB की ना हो, अगर है तो उसे कंप्रेस करें !
- इंटरनल लिंक लगाएं – उससे रिलेटेड 2-3 पोस्ट को उसमें ऐड करें !
एक बार पोस्ट डालने से पहले इस पोस्ट को पढ़ लें ताकि आपको पोस्ट लिखने का सही गाइड मिल जाएगा ! – Website Ka SEO Kaise Kare – Complete Guide 2026
कंटेंट को टाइम के साथ पब्लिश करें रैंक मैथ का इस्तेमाल कर रहे हैं तो कीवर्ड ऐड करें, टैग्स ऐड करें और पर्मालिंक इंग्लिश में ऐड करें ! बस अगर आप इन बातों का ध्यान रखकर पोस्ट लिखेंगे तो आपको 100% रैंकिंग मिलेगी, शुरुआत में ज्यादा टेक्निकल चीज़ों पर जाने की जरूरत नहीं है बस !
पोस्ट का सार –
ब्लॉग शुरू करो अपना निच चुनकर, और होस्टिंग के बाद डोमेन क्लेम करो ! फिर वर्डप्रेस को अपने डोमेन पर इंस्टॉल करो और ब्लॉग को सेटअप करो ! आपका ब्लॉग ज्यादा समय में न खुले इसके लिए उसको सही से डिज़ाइन करो ! 100 कीवर्ड पकड़ो और उनपर रोजाना काम करो ! याद रहे हो सकता है आपको शुरुआत के समय में रिजल्ट न मिले तो आप रुकें न काम करते रहें जब आपके 100 पोस्ट पूरे हो जाएंगे तो आपको 100% रिजल्ट मिलना शुरू हो जाएगा !
दोस्तों आज का हमारा पोस्ट How to start blogging 2026 पर था मुझे उम्मीद है कि हमने जो जो जरूरी चीज़ें थीं सबको कवर कर लिया, ज्यादा एडवांस चीज़ों पर आपको जाने की जरूरत नहीं है, और जो जरूरी थी वो हमने इस पोस्ट में कवर कर ली ! मुझे उम्मीद है कि आज का यह आर्टिकल आपको पसंद आएगा, अगर आप कोई और प्रश्न पूछना चाहते हैं तो कमेंट करके जरूर पूछें ! धन्यवाद
Google Discover Complete Course
vs same day last week
vs previous 7 days
vs same period last year
3 thoughts on “How to start blogging 2026- कैसे शुरू करे अपना ब्लॉग ?”