आजकल बहुत से लोग job में फंसे हुए हैं या फिर सोच रहे हैं कि यार कुछ अपना करूं, अपनी identity बनाऊं। अगर आप भी ऐसा सोच रहे हैं तो content creation आपके लिए game changer साबित हो सकता है। जो भी काम आप कर रहे हो, उससे 10 गुना या 100 गुना तक पैसा बना सकते हो – बस content के through।
हर इंसान के अंदर होती है कोई न कोई खूबी
चाहे आप किसी भी उम्र के हो – young हो या mature age में हो – हर एक इंसान के अंदर कोई ना कोई खूबी जरूर होती है। और एक नहीं, एक से ज्यादा ही होती हैं।
किसी को पढ़ने का शौक है, किसी को knitting का, किसी को creative चीजें बनाने का, तो किसी को खाना बनाने का। आपने देखा होगा एक दादी हैं जो सिर्फ खाना बनाती हैं और 1 million subscribers तक पहुंच गई हैं। तो ये prove करता है कि सबके अंदर talent है, बस उसे बाहर निकालना है।
यह भी पड़े –Social Media से पैसे कमाने का असली फॉर्मूला – 100 दिन में दिखेगा फर्क
असली Problem कहां है?
ज्यादातर लोग यहां अटक जाते हैं:
- Video कौन record करेगा?
- Edit कौन करेगा?
- चलो video नहीं तो लिखेगा कौन?
- कहां post करनी है content?
- Website कैसे बनाएं?
लेकिन सोचो, जब आप जिंदगी में पहली बार आए तो साइकिल चलानी नहीं आती थी। सीखी ना? दो-चार बार गिरे होंगे पर सीख गए। जब पहली बार iPhone या कोई phone आया तो button दबाने से भी डरते थे कि कहीं कुछ गलत ना हो जाए। पर आज देखो, कितने comfortable हो गए हो।
बस रोज आधा घंटा निकालो
Just take out everyday half an hour – बस इतना काफी है शुरुआत के लिए।
जो आपका passion है, उसे करना शुरू करो:
अगर खेलना पसंद है: तो camera लगा दो और खेलते रहो। As it is वही दिखाओ। बहुत सारे creators हैं जो millions में हैं और कुछ edit ही नहीं करते – सीधा raw video डाल देते हैं।
अगर सामने नहीं आना चाहते: तो कोई बात नहीं। लिखने का शौक है? पढ़ने या पढ़ाने का शौक है? तो छोटे-छोटे groups बना लो Facebook पर। हर कोई, खासकर mature age के लोग, Facebook पर बहुत comfortable होते हैं। वहीं से शुरू करो – live आकर बताने लग जाओ।
Facebook पर भी है Monetization
हां जी, Facebook पर भी monetization आ गया है। वहां भी dollars आते हैं। भले ही ज्यादा नहीं आते पर फिर भी आते हैं। और बड़ा अच्छा लगता है कि कम से कम आपकी value की जा रही है।
365 दिन की Consistency
अगर आप consistently 365 दिन, रोज आधा घंटा अपने लिए निकाल रहे हो, तो सोचो – इन आधे घंटों से आप कितने लोगों की मदद कर पा रहे हो। बहुत सारी help हो जाएगी।
और end of the day, जितना आप किसी के लिए कुछ सोचोगे करने का, आपके तो भंडारे अपने आप भर जाएंगे। आपको उसको सोचना नहीं है।
Over-thinking छोड़ो, Action लो
बहुत लोग यहीं अटक जाते हैं:
- अब क्या करूं?
- इससे क्या होगा?
- इतना थोड़ी होगा?
- कैसे होगा?
- कौन करेगा?
Start from first step, but start. बैठे-बैठे तो कुछ नहीं होगा।
चाहे content creation करना है, blogging करनी है, या कुछ और – छोटे-छोटे circles बनाओ, अपने groups बनाओ और उनके अंदर कुछ start करो।
Real Life Example – 10,000+ Ladies की Community
एक community है जिसमें 10,000 से ज्यादा ladies हैं जो किसी ना किसी course के साथ connected हैं। उनमें से इतनी सारी ऐसी हैं जिन्होंने कभी घर से बाहर कदम नहीं रखे थे।
आज वो घर ही घर में अपने लिए बहुत अच्छा कुछ कर रही हैं। Blogging कर रही हैं, content create कर रही हैं, और अपनी income generate कर रही हैं।
Ladies और Homemakers के लिए 20+ Ideas
अगर आप lady हो या homemaker हो, तो भी आप:
- Extra income generate कर सकते हो
- अगर zero income है तब भी start कर सकते हो
- अपनी पहचान बना सकते हो
बस जरूरत है तो अपने passion को पहचानने की और उस पर काम शुरू करने की।
यह भी पड़े –Meesho E-commerce Business से ₹20-25 लाख महीना कैसे कमाएं ?
Final Message
जो भी चीज करके आपको तसल्ली मिलती है, satisfaction मिलता है – वो करो। बस रोज आधा घंटा उसके लिए निकालो।
किसी की मदद करने की सोचो – अपना तो अपने आप भर जाएगा। Over-think मत करो, action लो। पहला कदम उठाओ, बाकी रास्ता अपने आप बनता जाएगा।
Content creation सिर्फ young लोगों के लिए नहीं है – हर उम्र का, हर background का इंसान यहां successful हो सकता है। बस शुरुआत करनी है।
Google Discover Complete Course
vs same day last week
vs previous 7 days
vs same period last year
1 thought on “घर बैठे Content Creation से कमाई – हर किसी के अंदर है हुनर”